51 गौ शालाओंको 31 टन गो खाद्य की मदत

पुणे : श्री सालासर हनुमान चालिसा मंडळ की ओरसे गौ-अन्नकोट एवम् भजन संध्या का आयोजन किया था, जिसमें  51 गौ शालाओंको 31 टन गो खाद्य की मदत दी गई्। ऐसी जानकारी आयोजक प्रशांत राठी, धिरज मुंदडा, सचिन जाजू, प्र.ांत मुंदडा ने दी.
गत 7 वर्षो की तरह इस वर्ष भी श्री सालासर हनुमान चालिसा मंडळ की ओर से महाराष्ट्र के विभिन्न जगाहों पर कसाईयों से छुडवाई हुयी तथा भाकड गौ माताओं का निस्वार्थ हेतू पालन पोषण करनेवाले गौ शालाओंको  गौ खाद्य की मदत की गई। गौ-अन्नकोट एवम् भजन संध्या कार्यक्रम गोयल गार्डन कोंढवा, पुणे में रविवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से 51 गौ शालाओंको 31 टन गो खाद्य की मदत दी गई्।  भजन संध्या के कलाकार  विजय जाजू (जयभवानी किर्तन मंडल, हैद्राबाद) के सुमधूर वाणी में भजन संध्या संपन्न हुई।

गौ-अन्नकोट गौशालाओं को गौ-अन्न वितरण कार्यक्रम कृष्णकुमार रामनारायण बुब, शामसुंदर सितारामी कलंत्री, सौ. पुष्पाजी विजयकुमार कासट,  महेश हरीनारायण राठी,  बंकटलाल राजु दिलीप मुंदडा, विष्णु चमाडिया, नरेश जालान,  सौ. आशा जुगल पुंगलिया,  सौ. मीना संतोष चोपडा,  करण शेखर बाहेती,  पवनकुमार  बन्सीलाल सोनी,  श्री. खरे,  संजय चांडक, , श्रीराम श्रीकांत सोनी, आयोध्या झुंबरलालजी सार, उज्वला पुनमचंदजी धूत, गणेश भिवराज भुतडा, अ‍ॅड. जगदीश कचोलिया व लक्ष्मीनारायण तापडीया के उपस्थिती में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Translate »